Xiaomi Bluetooth Speaker Mini: चीनी कंपनी शाओमी ने अपने ब्लूटूथ स्पीकर मिनी का एक नया कलर वेरियंट लॉन्च किया है। अब इस स्पीकर को यूजर्स लाइट ब्राउन कलर वेरिएंट (Light Brown Color Variant) में भी खरीदकर इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें वियर रसिस्टेंस और स्क्रैच रसिस्टेंस भी दिया गया है। शाओमी का दावा है कि, इस लाइट ब्राउन ब्लूटूथ स्पीकर मिनी की बॉडी जल्दी से ख़राब नहीं होगी। चलिए पढ़ते है इसके बारे में अन्य डिटेल्स।
शाओमी ब्लूटूथ स्पीकर मिनी लाइट ब्राउन कीमत
(Xiaomi Bluetooth Speaker Mini Light Brown price)
(Xiaomi Bluetooth Speaker Mini Light Brown price)
-शाओमी ब्लूटूथ स्पीकर मिनी लाइट ब्राउन की कीमत चीनी मुद्रा में 199 युआन रखी गई है। यह भारतीय मुद्रा में करीब 2,200 रुपये होती है। फिलहाल इस लाइट ब्राउन वेरिएंट को चीनी बाजार के लिए लाया गया है। ग्लोबल बाजार में इसकी उपलब्ध्ता को लेकर अपडेट नहीं आया है। इसे JD.com से खरीदें।
यह भी पढ़े: नई Xiaomi Electric Car SU7 के फीचर्स कर देंगे हैरान, देगी Tesla को टक्कर
शाओमी ब्लूटूथ स्पीकर मिनी स्पेसिफिकेशन
(Xiaomi Bluetooth Speaker Mini specifications)
(Xiaomi Bluetooth Speaker Mini specifications)
- – इसे कंपनी ने IP67 रेटिंग दी है, जिससे यह वॉटर और डस्ट प्रूफ बनता है।
- – इसमें 3 यूनिट अकॉस्टिक आर्किटेक्चर और 360 डिग्री साउंड आउटपुट विशेषता है।
- – शाओमी ब्लूटूथ स्पीकर मिनी में कई तरह के ऑडियो स्टाइल बिल्ट-इन ही मिलते है।
- – Pengpai Zhilian आर्किटेक्चर से कनेक्टेड यह स्पीकर Pengpai OS सपोर्टेड है।
- – किसी डिवाइस से जल्दी कनेक्ट करने के लिए इसमें NFC फीचर दिया गया है।
- – इसमें 2,000mAh की बैटरी पावर दी गई है, जोकि 11 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है।
- – इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए करीब 1.8 घंटे का समय खर्च होता है।
- – इसके बॉटम में एंटी कॉलिजन सॉफ्ट रबर लगी है, जो गिरने पर ख़राब होने से बचाती है।