Google ने अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन Android 15 को रोलआउट करते हुए इसका बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है। बीटा वर्जन में कई नए अपडेट्स जोड़े गए हैं और फोन की सेफ्टी तथा प्राइवेसी से लेकर फोन की परफॉर्मेंस को सुधारने तक पर काफी मेहनत की गई है। नए अपडेट्स में स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने पर भी काम किया गया है ताकि यूजर ज्यादा लंबे समय तक अपने फोन को काम ले सकें।
यह भी पढ़ें: इस साल इन 4 Cheapest Smartphone ने उड़ाया गर्दा, कीमत 15 हजार से कम
Android 15 में मिलेगा Doze Mode फीचर
कंपनी अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए अपडेट में स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस सुधारने पर काम कर रही है। इसके लिए इसमें Doze Mode फीचर जोड़ा गया है। जब भी हम स्मार्टफोन को यूज नहीं कर रहे होते हैं, तब भी बैकग्राउंड में कई ऐप्स और फंक्शन्स काम करते रहते हैं। इनकी वजह से फोन स्लो होता है और उसकी बैटरी भी जल्दी डिस्चार्ज होती है।
Doze Mode इसी स्थिति का निपटारा करने के लिए लाया गया है। यह फीचर बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स और बैकग्राउंड यूटिलिटीज को स्टॉप कर देता है और फोन की बैटरी पर पड़ रहा अनावश्यक लोड़ काफी कम हो जाता है।
यह भी पढ़ें: iPhone में मिलेगा नया गजब फीचर, चोरी होने से बचाएगा, बिना फोन टच किए कंट्रोल भी कर पाएंगे
Android 14 के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा तेज काम करेगा नया अपडेट
गूगल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम की टेस्टिंग में पाया कि Doze Mode Feature के चलते स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस भी 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है। यह फीचर फोन की बैटरी लाइफ टाइम को करीब 3 घंटे तक बढ़ा सकता है। इस तरह फोन की बैटरी तो बचती ही है, साथ में उसकी स्पीड भी तेज होती है।