अभी तक भारत में Facebook और Instagram को यूज बिल्कुल फ्री है लेकिन कुछ देशों में इन्हें यूज करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। यूरोपीय यूनियन से जुड़े कुछ देशों में कंपनी ने यूजर्स के लिए एक निश्चित फीस लागू कर दी है।
हर यूजर को देने होते हैं इतने पैसे
फेसबुक और इंस्टा की पेरेंट कंपनी Meta ने कुछ समय पहले यूरोपीय देशों में सब्सक्रिप्शन मॉडल लॉन्च किया था। इसके तहत यूजर्स इन दोनों सोशल मीडिया अकाउंट्स का यूज कर सकते हैं. लेकिन उन्हें कंपनी द्वारा दिखाए जा रहे विज्ञापन भी देखने होते हैं। यदि वे एड फ्री एक्सपीरियंस चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें हर महीने एक निश्चित फीस देनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: इस साल यूजर्स ने इन 5 ऐप्स को जमकर किया अनइंस्टॉल, Facebook भी हैं शामिल
यूजर्स की हुई मौज, कंपनी ने घटाई फीस
लेटेस्ट अपडेट में Meta ने इन देशों में अपनी सब्सक्रिप्शन फीस कम करने की घोषणा की है। कंपनी के नए आदेशों के अनुसार अब फेसबुक के लिए 5.99 यूरो (करीब 540 रुपए) और इंस्टाग्राम के लिए 9.99 यूरो (करीब 900 रुपए) की फीस देनी होगी।
दोनों ऐप्स के लिए पहले यह फीस लगभग 9.99 यूरो (करीब 880 रुपये) थी जिसे अब कम किया गया है। इसी तरह iOS और एंड्रॉइड यूजर्स को इन ऐप्स को काम लेने के लिए 12.99 यूरो (करीब 1,100 रुपये) चुकाने होते थे। अब इस फीस को भी पहले से काफी कम कर दिया है।
यह भी पढ़ें: अब Instagram Reels और Video भी हो सकेंगे सीधे डाउनलोड
इसलिए शुरू किया कंपनी ने पैसे वसूलना
हाल ही यूरोपीय यूनियन ने नए डेटा प्राइवेसी कानून लागू किए हैं। इन कानूनों के अनुसार कंपनी अपने यूजर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा करेगी और यूजर्स के डेटा का अवांछित इस्तेमाल नहीं कर पाएगी। इसके बाद नवंबर में कंपनी ने नए नियम मानते हुए सब्सक्रिप्शन मॉडल लागू कर दिया था। सब्सक्रिप्शन मॉडल को स्विट्जरलैंड सहित कई यूरोपीय देशों में लागू किया गया था। हालांकि प्राइवेसी एक्टिविस्ट और कंज्यूमर ग्रुप्स कंपनी के नए सब्सक्रिप्शन मॉडल का विरोध कर रहे हैं।