आज से PayTM FASTag काम करना बंद कर देगा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार आज से सभी पेटीएम फास्टैग काम करना बंद कर देंगे। ऐसे में जिन यूजर्स के पास पेटीएम का फास्टैग है, उन्हें तुरंत ही किसी अन्य सर्विस प्रोवाइडर का फास्टैग लेना होगा अन्यथा हाईवे पर टोल प्लाजा से जाते समय उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
PayTM FASTag को लेकर ये थे RBI के दिशा-निर्देश
कुछ हफ्तों पहले पेटीएम में गड़बड़ी की आशंकाओं के चलते रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम की सभी सर्विसेज पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। इनमें पेटीएम वॉलेट और फास्टैग भी शामिल थे। इसके लिए अंतिम सीमा 15 मार्च 2024 भी तय की गई थी। आज 15 मार्च की तिथि के साथ ही यह सीमा भी समाप्त हो रही है। ऐसे में फास्टैग और पेटीएम वॉलेट पर मिल रही सभी सर्विसेज आज ही बंद हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें: Jio Soundbox: मुकेश अंबानी ला रहे हैं नई स्कीम, Paytm, PhonePe, Google Pay सब भूल जाओगे!
अब क्या हैं यूजर्स के पास ऑप्शन
इस स्थिति में PayTM FASTag के सभी यूजर्स को तुरंत ही दूसरे सर्विस प्रोवाइडर को ज्वॉइन करना होगा। NHAI ने भी पेटीएम यूजर्स को अपने पेटीएम फास्टैग को रिप्लेस करने की सलाह दी है। आपको बता दें कि अभी पेटीएम फास्टैग में मौजूद बैलेंस को दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने का भी ऑप्शन नहीं दिया गया है। अतः यूजर्स को पूरा प्रोसेस फॉलो करके ही अपने फास्टैग अकाउंट को बंद करवाना होगा और उसमें मौजूद पैसे के रिफंड के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी।
यह भी पढ़ें: iPhone 15 से भी महंगा है नया xiaomi 14 ultra, इसलिए है खास
ऐसे चेक कर पाएंगे PayTM FASTag बैलेंस
अगर आप भी अपने फास्टैग में मौजूद बैलेंस की जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेटीएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर अपने फास्टैग खाते में लॉगइन करके खाते में मौजूद बैलेंस को देख सकते हैं। यदि आप पिछले भुगतान के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना पुराना फास्टैग अकाउंट स्टेटमेंट देखना होगा।