Elon musk x youtube clone: Elon musk अब YouTube को टक्कर देने जा रहे हैं। वो भी एक एप के जरिये। जल्द ही मस्क एक ऐसा ऐप ला रहे हैं, जो Smart TV पर भी लंबे वीडियो दिखाएगा।
Elon Musk के इस ऐप से Smart TV पर लंबे वीडियो देखना आसान हो जाएगा। सूत्रों की मानें तो मस्क की एक्स अगले सप्ताह ही अमेजन और सैमसंग स्मार्ट टेलीविजन के लिए एक टेलीविजन पर चलने वाला ऐप लॉन्च करने जा रहे हैं।
भारत में अब FASTag बंद, आ गई नई Technology, नंबर प्लेट से कटेगा टोल टैक्स
बड़ी स्क्रीन पर होगी आसानी
मस्क के इस लक्ष्य से यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर लंबे वीडियो देखने में आसानी होगी। जिससे वे प्रोत्साहित भी होंगे। यूट्यूब के साथ प्रतिस्पर्धा करने का ये सबसे बड़ा मौका है। ये नया ऐप यूट्यूब पर चलने वाले टेलीविजन ऐप की तरह होगा।
मस्क ने किया डन
मस्क की ओर से इस फीचर के लिए सोशल मीडिया पर डन कर दिया गया है। Elon musk x youtube clone कि ये फीचर आ रहा है। मस्क ने इसके लिए कमिंग सून लिखा है। इससे बड़े वीडियो को सीधे अपने स्मार्ट टीवी पर देखा जा सकता है। इससे पता चल रहा है ये फीचर रोलआउट की स्थिति में है।
D2M Technology से बिना इंटरनेट देख पाएंगे YouTube और TV
एक्स प्लेटफॉर्म होगा और अपडेट
Elon musk x youtube clone मस्क की कोशिश है कि एक्स प्लेटफॉर्म को “एवरीथिंग ऐप” बना दिया जाए। ये एप स्मार्ट टीवी, पॉडकास्ट, सोशल मीडिया नेटवर्क वीडियो गेम, लॉन्ग-फॉर्म वाइटिंग फीचर्स पर काम करेगा।